सांप -सीढ़ी का खेल है ,ये जिंदगी
( के.पी .त्यागी से उधार )
शह और मात का खेल है ,ये जिंदगी
सुबह,दोपहर,शाम है ,ये जिंदगी
बदलते मौसम का नाम है ,ये जिंदगी
न अपनी ख़ुशी से आना है ,जिंदगी
न अपनी से ख़ुशी से जाना है जिंदगी
जिन्दगी ,महाभारत है
जिंदगी,मोहब्बत भी है
जहाँ दिल लग जाये ,
वह भी है जिंदगी ,
जहाँ दिमाग फस जाये ,
वह भी है जिंदगी ,
कभी किसी से जुड़ जाना ,
है जिंदगी ,
फिर उसी से मुड जाना भी,
है जिंदगी
कभी जुड़ना ,कभी मुड़ना ,
है जिंदगी ,
सन चालीस से दो हजार ग्यारह
का सफ़र है ,मेरी जिंदगी
तुझको सलाम है ये जिन्दगी
सलामत रहे तू जिंदगी ,
कितने रंग देखें हैं तूने जिन्दगी
कितने ढंग बरते है तूने जिन्दगी
कितनी बकवास थी ये जिन्दगी ,
कितनी खुशगवार थी ये जिन्दगी ,
सोचो तो सदाबहार है ये जिन्दगी ,
उठापटक है ये जिन्दगी
प्रवाह है जिन्दगी ,
लहूलुहान भी है जिन्दगी ,
हे भगवन,भगवान है जिन्दगी
रामायण ,पुराण है जिन्दगी ,
चलती ,दुकान भी है जिंदगी ,
'मन चंगा तो कठौती में गंगा भी जिन्दगी ,'
उलझे तारों को सुलझाना भी जिन्दगी ,
सुलझे तारों को उलझाना भी जिन्दगी ,
क्या क्या है जिन्दगी ,
क्या नहीं है जिन्दगी ,
कभी नाम,
कभी बदनाम है जिन्दगी ,
कभी काम ,
कभी विश्राम है जिन्दगी ,
चालाकी भी जिंदगी ,
झंझटो से दूर रहना भी जिन्दगी ,
चुनोती से झूझना भी है जिन्दगी,
शेर ,हाथी, श्रगाल,लोमड़ी ,बन्दर
सभी है एक जिन्दगी ,
हाइड्रोजन-ओक्सिजन ,
कार्बन-हाइड्रोजन ,है जिन्दगी ,
इनका रचना संसार भी है जिन्दगी
इन्ही का लब्बो-लुबाब है जिन्दगी
चांदनी,जुल्फ ,रक्श, शेर-ओ-शराब,
( फ़िराक साहेब से मुआफी के साथ )
ये भी है जिन्दगी ,
मासूमियत,बचपन,तरुणाई,
जवानी,प्रोढ़ता या बुढ़ापा ,
अलग-अलग पड़ाव तेरे ,
ये जिन्दगी ,
एक स्वछन्द सैलाब ,
की मानिंद बहती जिन्दगी ,
गाती ,चहकती जिन्दगी |
बस यही है जिंदगी ,
मेरी,तुम्हारी या किसी की जिंदगी |
----------------ॐ------------- -----
No comments:
Post a Comment